रामशाला गांव का मुख्य मार्ग चार साल से ख़राब हो जाने के कारण राहगीर अक्सर गिर कर चोटिला हो जा रहे है। - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, November 11, 2024

रामशाला गांव का मुख्य मार्ग चार साल से ख़राब हो जाने के कारण राहगीर अक्सर गिर कर चोटिला हो जा रहे है।

रामशाला गांव का मुख्य मार्ग चार साल से ख़राब हो जाने के कारण राहगीर अक्सर गिर कर चोटिला हो जा रहे है








मीडिया टाइम्स चकिया तहसील क्षेत्र के विकास खंड शहाबगंज में रामशाला गांव का मुख्य मार्ग लगभग चार साल से बदहाली का दंश झेल रहा है। आवागमन करते समय ग्रामीण अक्सर गिरकर चोटिला हो जा रहे है। जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने पी डब्ल्यू डी के विभागीय अधिकारियों तक किया लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। 






क्षेत्र के रामशाला गांव में से होकर प्राथमिक विद्यालय से होते हुए बेलावर को मिलाने वाला मुख्य मार्ग लगभग चार साल से लगभग अनगिनत गड्ढे बन चुके है। लगभग रामशाला प्राथमिक विद्यालय से लेकर कमला प्रजापति के घर तक गड्ढे बन जाने से ग्रामीणों के साथ साथ विद्यालय जाने वाले छोटे छोटे बच्चे गिर कर अक्सर चोटिला हो जा रहे है। बरसात के दिनों में तो सड़कों पे पानी भर जाने के कारण बहुत से बच्चे विद्यालय तक नहीं जाते। जिससे पठन पाठन प्रभावित होता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक किया लेकिन स्थित जस की तस बनी हुई है। इसको लेकर रामचंद्र प्रजापति राधाकृष्ण प्रजापति शर्मा प्रजापति प्रेमचन्द्र प्रजापति प्रमोद कुमार गोविंद कुमार जयप्रकाश प्रजापति सुनील कुमार तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया की अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगो ।



प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad