चकिया ( मीडिया टाइम्स )। बुद्धवार को अमर डहीया गांव के पंचायत भवन पर कोटे की दुकान
का चुनाव हुआ, जिसमें ब्लाक व तहसील से अधिकारी खुली बैठक का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मानित से राशन की दुकान वोटिंग हुआ।
जिसमें दो उम्मीदवार सम्मिलित हुए, इंद्रजीत ( बड़े प्रत्याशी को लगभग 350 कार्ड धारकों ने सर्वसम्मानित निर्विरोध चुने और उनको राशन की दुकान की जिम्मेदारी दी।
इस मौके पर इंद्रजीत प्रत्याशी ने कहा कि सरकार के तरफ से मिलने वाला खाद्य पदार्थ कार्डधारकों को शत प्रतिशत मिलेगा, और गरीब हक नहीं लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment