ग्राम पंचायत रामशाला का पी डब्ल्यू डी की सड़क दे रहा है मौत को दावत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, November 3, 2024

ग्राम पंचायत रामशाला का पी डब्ल्यू डी की सड़क दे रहा है मौत को दावत

ग्राम पंचायत रामशाला का पी डब्ल्यू डी की सड़क दे रहा है मौत को दावत








जनपद चन्दौली। के विकास खंड शहाबगंज के ग्राम पंचायत रामशाला में प्रथमिक विद्यालय से कमला प्रजापति के घर तक पी डब्ल्यू डी की सड़क खराब हो जाने के कारण राहगीर आए दिन गिर कर चोटिला हो जाते है, और पी डब्ल्यू डी का पोल खोलते नजर आ रहा है।







 रामशाला गांव के मुख्य मार्ग पी डब्ल्यू डी का सड़क ख़राब हो जाने से आमजन को हो रही समस्या।










ग्राम पंचायत रामशाला का पी डब्ल्यू डी की सड़क दे रहा है मौत को दावत



शहाबगंज ब्लॉक के रामशाला गांव में पी डब्ल्यू डी का मुख्य मार्ग खराब हो जाने से ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।




 साथ ही प्राइमरी विद्यालय के छात्रों का इसी रोड से आना जाना लगा रहता है जिससे बच्चे किसी तरह गिरते पड़ते जाते रहते है पी डब्लू डी विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि इस समस्या को ध्यान में रखकर सड़क मार्ग को दुरुस्त करें और जल्द से जल्द आमजन को कोई दुर्घटना का सामना न करना पड़े। 






 आपको बता दें कि प्रतिदिन कोई ना कोई मोटरसाइकिल से साइकिल से गिरकर चोटिल हो जाता है, जिसका खामियाजा पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों को भुगतना पड़ सकता है। सरकार ने सड़क या मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने के लिए हर साल धन की सुविधा उपलब्ध कराती है व अन्य सुविधाओं के लिए भी सुविधा प्रदान किया जाता है।





 जिसका आंकड़ा पी डब्ल्यू डी के अधिकारी सिर्फ कागज पर ही दिखा करके अपना वाहवाही लूट रहे हैं।






ग्रामीणों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आर सीसी रोड बनवाने के लिए लगाई गुहार।




इस दौरान कमला प्रजापति, प्रेम चंद्र प्रजापति, राधे प्रजापति, शर्मा प्रजापति, दुर्गावती देवी, लल्ली देवी, चिन्ता देवी, ओमप्रकाश प्रजापति, श्याम नारायण, हरिओम कुमार, गोबिंद कुमार, सुनील कुमार समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।


माननीय मुख्यमंत्री जी से यह निवेदन है की ग्राम सभा रामशाला में प्राइमरी विद्यालय से लेकर कमला प्रजापति के घर तक आरसीसी रोड निर्माण कराया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।





प्रशान्त कुमार का रिपोट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad