गुमशुदा की तलाश,घर से निकला युवक अभी तक नहीं आया घर, पता बताने वाले लोगों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा
नाम- आकाश चौहान
पिता– सिपाही चौहान
पता-
वार्ड नंबर 7 बुध नगर कॉलोनी चकिया, थाना-चकिया, जिला-चंदौली पिन कोड 232103।
यह लड़का दिनांक 21/10/2024 को चकिया कचहरी को अंतिम बार देखा गया था यह वही से लापता हुआ है इनकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब है,जिसको लेकर घर वाले काफी परेशान हैं।
चकिया थाने पर इसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट 22/10/2024 को दर्ज कराया गया है।
लंबाई- 5 फुट 2 इंच
उम्र - करीब 15 वर्ष
पहनवा- हरा चेकदार शर्ट और काला रंग का जीन्स पैंट पहने हुए हैं।
अगर किसी सज्जन को इनके बारे में कोई जानकारी होती है और कही भी दिखे तो तो कृपया इस नंबर 9260953466, 95696710009, 7080763540, 7985237590, 8756386640, 8188976354 पर सूचित करें।
थाना प्रभारी चकिया 9454403182
नोट- इसकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब है,और सुनने में भी अक्षम है जिसको लेकर घर वाले काफी परेशान हैं, अतः आप जनमानस से अनुरोध हैं कि इस बच्चे को तलाशने की मुहिम को पूरा करे ताकि इस असहाय परिवार को सुख शांति मिल सके।
सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment