चकिया ( मीडिया टाइम्स )। आदर्श नगर पंचायत चकिया में स्थित गौशाला में बगैरइंतजाम के कारण पशुओं की मौत होती रही है, लेकिन इनकी मौत की वजह से किसी को कोई फर्क नही पड़ता। एक तरफ सरकार लगातार पशुओं को रखरखाव को लेकर अच्छी सुविधा उपलब्धकर रही है। लेकिन आदर्श नगर पचायत चकिया इनके ऊपर कोई ध्यान नहीं दे पा रही है। लेकिन अनदेखी की वजह से इनमें बंधे बेसहारा और बेजुबान पशुओं का हाल बेहाल है। गोशालाओं में बंधे बेहारा पशु बिना पानी और चारा तथा इलाज के दम तोड़ रहे हैं।
Saturday, November 30, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं लगभग पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है
No comments:
Post a Comment