चकिया नगर में आस्था के महापर्व डाला छठ की तैयारी में चौथे दिन भी हुई पोखरे की सफाई नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव खुद कर रहे हैं पोखर की सफाई
चकिया नगर पंचायत स्थित मां काली मंदिर परिसर में लोक आस्था का महापर्व डाला छठ मनाए जाने हेतु लगातार चौथे दिन पोखर की सफाई की गई। वहीं पोखरे पर घाटों के आसपास रंग-रोदन का कार्य पूरा किया जा चुका है।आपको बता दें कि सहदुल्लापुर चकिया की सामाजिक संस्था जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान एवम कोषाध्यक्ष लोहा सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने
जमे हुए शैवाल को साफ करने का कार्य को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। वही बीच-बीच में चकिया नगर पंचायत के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव भी पोखरे के गहरे पानी में उतरकर अपने हाथों से स्वयं सफाई कार्य कर रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान ने बताया सूर्य उपासना का महापर्व तीन दिवसीय डाला छठ के दौरान पोखरे पर आस्था का सैलाब उमड़ता है भारी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं जिसको देखते हुए लगातार साफ सफाई की जा रही है।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान,लोहा सिंह, संजय चौहान,बाबू चौहान,शुभम् मोदनवाल , देवा भाई,अजवंत सिंह ,दरोगा चौहान, अजीत, तिलकू ,विजय यादव, शिवाजी यादव,सुरेश बाबा, किशन चौहान,धनतेरस यादव ,कुमार चौहान, पिंटू, सन्नी, रानू चौहान, मौजुद रहे।
No comments:
Post a Comment