संदिग्ध परिस्थितियों में टूरिस्ट गाइड का मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 14, 2024

संदिग्ध परिस्थितियों में टूरिस्ट गाइड का मौत

 संदिग्ध परिस्थितियों में टूरिस्ट गाइड का मौत







(मीडिया टाइम्स वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत बुधवार को पलंग शहीद निवासी गोपाल विश्वकर्मा 35 वर्षीय का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।






पत्नी बिलजरी देवी ने पति को आगंन में गिरा देख जोर जोर से शोर मचाने लगी शोर सुनकर परिजन और पास पड़ोस के लोग पहुंच कर देखा युवक जमीन पर गिरा पड़ा है। परिजन 





 पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते मौके पर लाट भैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद फोरेंसिक टीम को सूचना दिया सूचना मिलते फॉरेंसिक टीम मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने शव को   पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।




क्षेत्रीय लोगों ने बताया मृतक युवक यात्रीयो को काशी दर्शन कराने का कार्य करता था। आज सुबह पत्नी ने घर गृहस्थी चलाने के लिए कुछ रुपये की मांग किया जिसको लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हुआ था। मृतक का दो वर्ष की पुत्री और शादी तीन वर्ष पहले ग्राम देव नाथ पुरा थाना जमाल पुर हुआ था।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad