नौगढ़ चंदौली। दो बाइक का आमने-सामने हुआ टक्कर तीन घायल एक की मौत
नौगढ़ थाना क्षेत्र के भरदुआ गांव के समीप दो बाइक का आमने-सामने टक्कर हो गया जिसकी वजह से तीन लोग घायल हो गए टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया राहगीरों ने 108 नंबर की सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखकर जिला संयुक्त अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिए वही रास्ते में राम आशीष पुत्र बाल रूप उम्र 20 वर्ष निवासी मझगांवा की मौत हो गई वही सोनू पुत्र राम आशीष उम्र 16 वर्ष निवासी मझगांवा व दिलीप पुत्र रामसूरत 17 वर्ष निवासी रामपुर थाना बरकोनिया का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।
No comments:
Post a Comment