जेवरात और कैश लेकर फरार हुई नई बहु, पति-सास को चाय में मिलाकर दे दी नशीली पदार्थ फिर हो गई..... - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, November 17, 2024

जेवरात और कैश लेकर फरार हुई नई बहु, पति-सास को चाय में मिलाकर दे दी नशीली पदार्थ फिर हो गई.....

 जेवरात और कैश लेकर फरार हुई नई बहु, पति-सास को चाय में मिलाकर दे दी नशीली पदार्थ फिर हो गई.....










हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां शादी के अगले दिन ही नई नवेली दुल्हन फरार हो गई।






 आरोप है कि दुल्हन ने देर रात चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर अपनी सास और पति को पिला दिया. इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई. दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आरोप है कि दुल्हन घर से सोने के जेवरात और दो लाख रुपये कैश ले गई है।




 घर में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. इस मामले की शिकायत पर खरखौदा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।





जानकारी के अनुसार, सोनीपत के खरखोदा गुरुकुल वाली गली के रहने वाले युवक की शादी 13 नवंबर को हरिद्वार की रहने वाली पल्लवी के साथ शादी हुई थी. वहीं वधू पक्ष को करीब सवा लाख रुपये भी दिए गए थे. शादी के बाद युवक 14 नवंबर को खरखोदा पहुंचा था।





यहां 24 नवंबर को शादी का रिसेप्शन रखा गया था, लेकिन 15 नवंबर की रात नई नवेली दुल्हन ने पति और सास को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. चाय पीने के बाद दुल्हन का पति और सास बेहोश हो गईं. इसी बीच दुल्हन सोने के जेवरात और दो लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गई।





इसके बाद युवक और उसकी मां को बेहोशी की हालत में खरखौदा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्थिति ठीक होने के बाद जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से काफी चीजें भी गायब थीं।



 जब दुल्हन और उसके पिता को कॉल किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ था. पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की और जांच की मांग की है।





इस मामले को लेकर खरखौदा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सौरभ ने बताया कि शिकायत मिली है कि उत्तराखंड हरिद्वार से पल्लवी नाम की महिला से युवक ने शादी की थी।


15 नवंबर को नई दुल्हन ने युवक और उसकी मां को चाय में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद युवक की पत्नी पल्लवी घर से गायब थी. शादी में चढ़ाए गए सोने के जेवर और दो लाख कैश लेकर फरार हो गई थी।




युवक ने पल्लवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जो शादी की अगली रात फरार हो गई. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad