चकिया (मीडिया टाइम्स)।
पशु तस्करी के लिए सेफ जोन बना चकिया के पहाड़ी क्षेत्र
प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी नही थम रही गौवंशों की तस्करी।
पशु तस्करी के लिए सेफ जोन बना चकिया के पहाड़ी क्षेत्र।
गौवंशों को लाद कर तस्करी हेतु ले जा रही तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटी एक गौवंश की मौत ।
पिकअप वाहन में लगभग आधा दर्जन लादे गये थे गौवंश।
अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप से ग्रामीणों की सहायता से गौवंशों को वाहन से निकाला गया सुरक्षित।
अनियंत्रित होकर गौवंशों से भरी पिकअप पलटते ही पिकअप वाहन मे सवार तस्कर मौके से फरार ।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव के समीप का बताया जा रहा मामला।
No comments:
Post a Comment