कंपोजिट विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बाल दिवस पर लगाया शिविर
इलिया। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री मान सुनील कुमार चतुर्थ के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव मान विकास वर्मा महोदय के मार्गदर्शन मे तहसील विधिक सेवा समिति तहसील चकियां के तहसीलदार/सचिव सुरेश चंद्र महोदय के संरक्षण मे दिनांक 14 नवंबर 2024 को कंपोजिट विद्यालय उसरी मे बाल दिवस के संदर्भ मे साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें पीएलबी रजनीश कुमार दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से विद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया की बचपन जीवन के सभी मौसमों मे सबसे खूबसूरत, वे सिर्फ हमारा भविष्य नहीं है वर्तमान है। गले लगना, खिलखिलाना,और अनन्त संभावनाए बाल दिवस हर बच्चों की विशिष्टता, को सशक्त बनाएं, शिक्षित करें और अपने मासूमियत और कल्पना के पंखों पर ऊंची उड़ान भरे।
वही लीगल वालंटियर अंजू शर्मा ,राजकुमारी ने बच्चे बच्चियों को बताया कि बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंख के तारे, यही वही फूल हैं जो भगवान को लगते प्यारे , के बाबत जानकारी देते हुए आगमी लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 दिसंबर 2024 के बारे में एवं जनकल्याणकारी योजनाओं जिससे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सुमंगला योजना, बाल शिक्षा का अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी विद्यालय के बच्चों ,ने इंग्लिश में कविता सुनाया जिनको बाल दिवस पर पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरुप से उपस्थित प्रधानाचार्य श्री भोला प्रसाद, सहायक अध्यापक संदीप कुमार सिंह, शशि प्रभा ,अमन कुमार, रानी चौरसिया, आरती देवी ,शशि कला, आंगनबाड़ी बीना देवी एवं सम्मानित छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment