पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद चन्दौली की समस्त एन्टीरोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत स्कूलों/गाँवों/बाजारों में बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों,सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों सहित साइबर अपराधों व सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
चंदौली। उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरुप आज दिनांक 05.11.2024 को मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के स्कूलों/गांव/बाजारों में चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है।
अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु "शक्ति दीदी" नियमित रुप से ग्राम/स्कूल चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों/स्कूलों/कालेजों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को छात्राओं/बालिकाओं/महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया । संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी।
साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें। जिससें समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके ।
No comments:
Post a Comment