चौहान एकता फाउंडेशन ने निः शुल्क शिक्षण सामग्री किया वितरण,शिक्षा बगैर जीवन अधूरा- सुरेश चौहान
सैकड़ों छात्र छात्राओं में जूता बैग शिक्षण सामग्री वितरण
सैदूपुर । बाल दिवस पर राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन नई दिल्ली चौहान एकता फाउंडेशन के तहत प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में निः शुल्क जूता बैग एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। डॉ सुरेश चौहान ने कहा कि शिक्षा बगैर जीवन अधूरा है। बच्चो को शिक्षा ग्रहण हर हाल में करना होगा, तभी वह आगे जाकर गांव , जनपद , प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।
ओम प्रकाश शर्मा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शहाबगंज ने चौहान एकता फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत जरुरी है, घर में दो रोटी कम खाए पर विद्यालय जरुर जाए।
असगर अली ने कहा कि चौहान एकता फाउंडेशन द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया जा रहा है आगे कहा बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है, अभिभावक का भी पूरी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाए।
चकिया तहसील के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर, प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर, प्रा. वि. मूसाखांड प्राचीन एवं प्राथमिक विद्यालय मूसाखांड नवीन इत्यादि विद्यालयों पर सैकड़ों बच्चों में चौहान एकता फाउंडेशन के तहत निशुल्क शिक्षण सामग्री जूता एवं बैग वितरण किया गया। बैग जूता मोजा , रोल , कटर, रबर एवं शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिले ।
उपस्थित डॉ सुरेश चौहान, नारद चौहान पंकज चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुबारकपुर असगर अली, ओमप्रकाश शर्मा , प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौहान प्रा.वि. मुबारकपुर, प्र.प्रधानाध्यापक वकील पाठक पूर्व मा. वि. मुबारकपुर , शिक्षकगण विनोद पाल, अशोक कुमार अरुण , अब्दुल आजाद , विवेक यादव , आशीष कुमार , सुदामी देवी, आईशा बेगम , प्र प्रधानाध्यापक कृष्णकांत वर्मा प्रा. वि. मूसाखांड नवीन , विजय यादव , विवेक जायसवाल एवं सर्वजीत, पत्रकार अरुण कुमार इत्यादि सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment