चन्दौली जिला के विकास खंड शहाबगंज के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में सामुदायिक शौचालय बना शो पीस माने तो आठ महीना से वंचित रहे सामुदायिक शौचालय से ग्रामीण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, November 6, 2024

चन्दौली जिला के विकास खंड शहाबगंज के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में सामुदायिक शौचालय बना शो पीस माने तो आठ महीना से वंचित रहे सामुदायिक शौचालय से ग्रामीण

चन्दौली जिला के विकास खंड शहाबगंज के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में सामुदायिक शौचालय बना शो पीस माने तो आठ महीना से वंचित रहे सामुदायिक शौचालय से ग्रामीण






कई लाखों खर्च के बाद भी नहीं बदल सकी सुल्तानपुर गांवों की तस्वीरे।





स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बने सामुदायिक शौचालय में कई महीनो से प्रधान के द्वारा लटकाया जा रहा है ताला








ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंचे ऐडियो पंचायत अरविंद कुमार सिंह ग्रामीणों को जाकर आश्वासन देने के बाद भी सुल्तानपुर में आठ महीना से सामुदायिक शौचालय नहीं खोलवाऐ प्रधान जी




मीडिया टाइम्स शहाबगंज सैदूपुर शहाबगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में कई महीनो से सामुदायिक शौचालय में प्रधान के द्वारा लटकाया गया है ताला आपको बता दे की जहां एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देशित किया गया है। लेकिन योगी सरकार में भी भ्रष्टाचार करने वालों को योगी सरकार का कोई डर नहीं। विकास खंड के अधिकारी ऐडीयो पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने ग्रामीणों के बीच में जाकर कई बार सामुदायिक शौचालय खुलवाने के लिए कई बार वादा करके आए ग्रामीणों का माने यह है कि प्रधान और ऐडियो पंचायत के मिली भगत से सामुदायिक शौचालय को किया गया है बंद अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस पे क्या कार्रवाई करते हैं। प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर गांव में सड़क नाली और शौचालय जैसे विकास कार्य अच्छे गुणवत्ता वाली सामग्री से कराया जाए ताकि योजनाओं के लाभ ताकि आम जनता तक पहुंच सके लेकिन सुल्तानपुर गांव के ग्राम प्रधान इन सब योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है घटिया ईटों से बनाई गई नाली ग्रामीणों की सुरक्षा और विकास के उद्देश्यों को पूरी तरह नजर अंदाज करती है। 









वर्जन 









खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि आज हमारा स्वास्थ्य खराब हो गया है अभी नहीं हम बता सकते है अगले दिन हम आपको बताएंगे






प्रशान्त कुमार का रिपोट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad