फर्जी हाॅस्पिटल को एआर ओ ने कराया सील - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, November 4, 2024

फर्जी हाॅस्पिटल को एआर ओ ने कराया सील






नौगढ़ चंदौली। तहसील क्षेत्र के मझगावां पुल के पास  अवैध रूप से संचालित जन सहायक अस्पताल को सोमवार को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। नोटिस देकर एक सप्ताह में पंजीकरण का पेपर मांगा गया है। पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हॉस्पिटल के नियम विरुद्ध संचालन होने की शिकायत उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर से की गई थी।






 उप जिलाधिकारी ने इसकी जाँच नायब तहसीलदार प्रभु नाथ यादव और स्वास्थ्य विभाग के एआरओ  जयप्रकाश को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीम के निर्देश पर एआरओ जय प्रकाश को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। एआरओ व नायब तहसीलदार ने सोमवार को सदल बल के  साथ पहुंचे और अस्पताल जाकर छानबीन की और संचालक से  रजिस्ट्रेशन पेपर मांगा। 






जो उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सीज कर दिया। टीम ने हॉस्पिटल के सभी सामानों को सील करते हुए हॉस्पिटल के सभी कमरों में ताले लगाकर उसे सील कर दिया गया सभी की चाबी उप जिलाधिकारी ने जिले पर भेज दिया। 




एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह में पंजीकरण पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। और अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर रोजाना स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम को भेजकर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad