टाटा मोटर्स सहित जनपद में आधा दर्जन कंपनियों द्वारा लगने वाले हैं बंपर रोजगार मेले - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, November 20, 2024

टाटा मोटर्स सहित जनपद में आधा दर्जन कंपनियों द्वारा लगने वाले हैं बंपर रोजगार मेले

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया 

कि सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 22 नवम्बर, 2024 को राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली में रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस रोजगार में विजन इण्डिया प्रा० लि० द्वारा सुब्रोस लि० (नोएडा), स्नाइडर इलेक्ट्रिक आई०टी० बिजनेस इण्डिया प्रा०लि० (बैगलुरू) एवं क्वेसकार्प लि० द्वारा टाटा मोटर्स, फिएट (पुणे), वेस्ट्रान (बैगलुरू) एवं एस०आई०एस० सर्विसेज लि० द्वारा सुरक्षा गार्ड (ट्रेनिंग चार्ज अप्लाइड) हेतु प्रतिभागी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आई०टी०आई० उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी (मूल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad