शहाबगंज विकासखंड के दर्जनों गांवों में सेकेटरी नदारत , विकास कार्य बाधित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, November 28, 2024

शहाबगंज विकासखंड के दर्जनों गांवों में सेकेटरी नदारत , विकास कार्य बाधित

शहाबगंज ( मीडिया टाइम्स )। चंदौली जनपद के शहाबगंज विकासखंड में स्थित लगभग दर्जनों 

गांवों में नए सेकेटरी (ग्राम विकास अधिकारी) की नवीन नियुक्ति नहीं होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , इसके विपरीत विकास खण्ड एवं जिले के विकास अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।





ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र , ओडीएफ फेज 2 आदि महत्वपूर्ण कार्यो के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है ,जिस कारण प्रमाणपत्रों के जारी नहीं होने से पेंशन समेत अन्य कार्य पूरी तरह बाधित है ,जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।


ज्ञात हो कि शहाबगंज विकास खण्ड के बरियारपुर,खिलची, रजडीहा,मसोई, केरायगांव,घोड़सारी,सिंगरौल, भटरौल, राममाडो़,किडिहिरा,नौडिहा,लटाव गांवों में यहां कार्यरत सेकेटरी की पदोन्नति के बाद हटा दिया गया था,इसके बाद नए सेकेटरी इन गांवों में नहीं भेजे गए और इस पद पर किसी अन्य को चार्ज भी नहीं दिया गया ,जिससे ग्रामीण विकास कार्यो समेत ग्रामीणों के कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो गए है।


 इन गांवों के ग्राम प्रधानों ने जनपद के उच्च अधिकारियों को अविलंब नए सेकेटरी की तैनाती की मांग की है ,जिससे विकास कार्य समेत अन्य ग्रामीण कार्यो में तेजी आए।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad