पत्रकारों ने दिखाई दरियादिली रक्तदान कर बचाई एक बारह साल की बच्ची की जान दिया इंसानियत का संदेश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, November 25, 2024

पत्रकारों ने दिखाई दरियादिली रक्तदान कर बचाई एक बारह साल की बच्ची की जान दिया इंसानियत का संदेश

पत्रकारों ने दिखाई दरियादिली रक्तदान कर बचाई एक बारह साल की बच्ची की जान दिया इंसानियत का संदेश

 





चकिया चन्दौली। रक्तदान सबसे बड़ा दान है रक्तदान से नई जिंदगी मिलती है।


 इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए की पत्रकार प्रशान्त कुमार का कहना है की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है।






 पत्रकार प्रशान्त कुमार साथ में रंजीत कुमार आज 25 नवम्बर 2024 दिन सोमवार को रक्त दान कर एक बारह साल की बच्ची का जान बचाने का काम किया बता दें कि रक्तदान करने के लिए सैदूपुर से चलकर वाराणसी मदन मोहन मालवी कैंसर हॉस्पिटल में जाकर बल्ड डोनेट किया गया है सूचना मिली की वाराणसी मदन मोहन मालवी अस्पताल में एक बारह साल की बच्ची को रक्त की अति आवश्यक जरूरत है इसके बाद बिना देरी किए हुए दोनों लोग अस्पताल वाराणसी पहुंचे रक्तदान कर समाज को एक संदेश देने का कार्य किया पत्रकार का कहना है कि रक्तदान करने से पूर्व के भांति शरीर अच्छा और स्वस्थ हो जाता है








 हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए वहीं इससे रोगी का ज़िन्दगी भी बच जाती है। कि हर किसी को साल में एक या दो बार रक्तदान जरूरी करना चाहिए रक्त की कमी की वजह से किसी की जान भी ना जाए और हर व्यक्ति स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि मेरे दिल की इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रक्तदान कर रोगियों को नई जिंदगी देने का कार्य करें।और जरूरत पड़ी तो आगे भी रक्त दान करते रहेंगे।


प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad