अपनी ही जमीन पर बुआई कराने के लिए पीड़ित को देना पड़ रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
चकिया। स्थानीय गांधी पार्क में अपनी जमीन पर फसल की बुआई के लिए मधुबाला देवी और उनके पति लालचंद सिंह एडवोकेट शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बताया गया की पिछले दिनों धरने पर बैठने की पुर्व सुचना पीड़ित ने उप जिलाधिकारी चकिया को लिखित रूप में दिया था। जानकारी के अनुसार पीड़ित की बैनामे की जमीन डोड़ापुर मु०सलैया मौजे में स्थित है, जिसे कुछ लोग खेत मे व बुवाई और जोतने नहीं दे रहे हैं। जिसकी बुआई के लिए पीड़ित परेशान है।
स्थानीय प्रशासन से धरने के माध्यम से मांग किया की पुलिस बल के माध्यम से मुझे मेरे खेत की बुआई करने में मदद की जाए। पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि फसल को बोने के लिए जमीन को पानी से सिचाई किया गया था लिहाजा अब जिस फसल की बुआई पहले करनी थी वह अब पिछड़ रही है, ऐसे में अगर देर होगी तो फसल की बुआई नहीं हो पाएगी।
इस अनिश्चितकालीन धरने के पहले दिन राजेन्द्र यादव,भृगुनाथ विश्वकर्मा, शत्रुध्न चौहान,रामवृक्ष यादव और रामजी राम शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment