चकिया ( मीडिया टाइम्स )।
करोड़ों खर्च के बाद भी नही बदल सकी आदर्श नगर पंचायत की तस्वीरे।
कागजों मे ही बह रही नगर पंचायत में विकास की मुख्य धारा जमीनी स्तर पर वार्ड के लोग परेशान।
वार्ड नंबर 5 कालीका धाम में कच्चे रास्ते से गुजरने से वार्ड के लोग परेशान।
वार्ड के लोगों ने बताया की रास्ता के मरम्मत की मांग को लेकर चकिया चेयरमैन से लगायी गयी फरियाद।
चेयरमैन से फरियाद के बाद भी नही हो रही कोई सुनवाई।
चकिया चेयरमैन वार्ड की समस्याओं के निस्तारण मे नही लेते रुची वार्ड के लोगों मे चेयरमैन के रवैया से रोष।
आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 5 का बताया जा रहा मामला।
No comments:
Post a Comment