चकिया (मीडिया टाइम्स )। सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता एवं अपर जिला
सहकारी अधिकारी सदर द्वारा क्रय केंद्र बिछिया एवं नवीन मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर क्रय केंद्र प्रभारी सूरज कुमार केसरी उपस्थित पाए गए क्रय केंद्र पर बैनर टंगा है।
उन्होंने बताया कि किसानों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई केंद्र पर दो डस्टर मशीन, एक नमी मापक यंत्र दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, स्टेशनरी, दो सौ बोरा उपलब्ध पाया गया। मौके पर धान खरीद की सभी तैयारी पूर्ण पाई गई।
मौके पर किसान अरविंद सिंह ग्राम पोस्ट बिसौरी विकास खंड सदर चंदौली भी उपस्थित थे इस दौरान उनका धान भी तौल किया जा रहा था। क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप धान खरीद पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment