आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता ने क्रय केंद्र बिछिया एवं नवीन मंडी का किया आकस्मिक निरीक्षण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 16, 2024

आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता ने क्रय केंद्र बिछिया एवं नवीन मंडी का किया आकस्मिक निरीक्षण

चकिया (मीडिया टाइम्स )। सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता एवं अपर जिला 






सहकारी अधिकारी सदर द्वारा क्रय केंद्र बिछिया एवं नवीन मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया मौके पर क्रय केंद्र प्रभारी सूरज कुमार केसरी उपस्थित पाए गए क्रय केंद्र पर बैनर टंगा है। 






उन्होंने बताया कि किसानों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध पाई गई केंद्र पर दो डस्टर मशीन, एक नमी मापक यंत्र दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा, स्टेशनरी, दो सौ बोरा उपलब्ध पाया गया। मौके पर धान खरीद की सभी तैयारी पूर्ण पाई गई।




मौके पर किसान अरविंद सिंह ग्राम पोस्ट बिसौरी विकास खंड सदर चंदौली भी उपस्थित थे इस दौरान उनका धान भी तौल किया जा रहा था। क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप धान खरीद पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित करें।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad