पुलिस टीम ने चोरी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, ई रिक्शा बेचने के फिराक में था चोर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, November 3, 2024

पुलिस टीम ने चोरी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, ई रिक्शा बेचने के फिराक में था चोर

चकिया पुलिस टीम ने चोरी के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार









 चन्दौली। आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक आप० अनिल कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी चकिया श्री राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में चकिया पुलिस टीम द्वारा वांछित/वारंटी एवं अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 201/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त बाबू चौहान उर्फ सुनील चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी ग्राम मुहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली को आज दिनांक 03.11.2024 को समय करीब 12.50 बजे मुहम्मदाबाद गेट से गिरफ्तार किया गया।








 गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।








पूछताछ विवरण-


पूछताछ करने पर बता रहा है कि दिनांक 28/29.10.24 को मै तथा मेरे तीन साथी 1. चन्दन चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान निवासी ग्राम सगहा थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर हाल पता बहादुर चौहान का दामाद निवासी ग्राम गलिमापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली, 2. हिरन उर्फ कैलाश चौहान पुत्र रामशकल चौहान निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली।









 3. शौकत अली उर्फ हारुन पुत्र अलीजान निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली मिलकर सरैया गांव से ई रिक्शा चोरी किये थे जिसे मूसाखाड जंगल मे छिपाकर रखा गया था कि दि. 30.10.24 को मेरे तीनो साथी ई रिक्शा को बेचने के लिए ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा तीनो लोगो को ई रिक्शा के साथ पकड़ लिया गया था तथा मैं उस दिन ई रिक्शा बेचने हेतु ग्राहक की तलाश हेतु अहरौरा मिर्जापुर गया था कि आज आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।






नाम पता अभियुक्त-

1. बाबू चौहान उर्फ सुनील चौहान पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी ग्राम मुहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली







आपराधिक इतिहास

1. मु.अ.सं. 243/2017 धारा 363/366/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली


2. मु.अ.सं. 201/2024 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-


1. थाना प्रभारी श्री गंगाधर मौर्य थाना चकिया जनपद चन्दौली।


2. उ0नि0 श्री परमानन्द त्रिपाठी थाना चकिया जनपद चन्दौली


3. हे0का0 नन्दलाल सरोज थाना चकिया जनपद चन्दौली चन्दौली। 4. हो.गा. अवधेश तिवारी थाना चकिया जनपद चन्दौली।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad