चकिया ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस
अधीक्षक सदर, विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में दिनाँक 14.11.2024 को थाना अलीनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले सर्राफा व्यवसायियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी की गयी।
उनसे अपील की गयी कि अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाये और सीसीटीवी कैमरा हमेशा चालू स्थिति में रहें, आवागमन के लिए हमेशा ज्यादा भीड-भाड वाले मार्ग का ही प्रयोग करें, अधिक मात्रा में नकदी के निकासी-जमा करने के लिए थाना स्थानीय पर सूचना देकर मदद लें, मूल्यवान वस्तु ले जाते समय चार पहिया वाहन का प्रयोग करें, मोटरसाइकिल से बैग में ज्यादा मात्रा में मुल्यवान वस्तु लेकर यात्रा न करें, ज्यादा ग्राहकों के आने पर ज्यादा मात्रा में मूल्यवान वस्तु ना निकाले, आदि से सम्बन्धित तथ्यों पर विस्तृत वार्ता की गयी।
No comments:
Post a Comment