कानून परस्त और जनता के दिलों में राज करने वाले निरीक्षक का पुलिस अधीक्षक ने किया स्थानांतरण, बबुरी थाना प्रभारी बने एसपी वाचक... - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, November 3, 2024

कानून परस्त और जनता के दिलों में राज करने वाले निरीक्षक का पुलिस अधीक्षक ने किया स्थानांतरण, बबुरी थाना प्रभारी बने एसपी वाचक...

 कानून परस्त और जनता के दिलों में राज करने वाले निरीक्षक का पुलिस अधीक्षक ने किया स्थानांतरण, बबुरी थाना प्रभारी बने एसपी वाचक...










क्या रोक पाएंगे बबुरी क्षेत्र में हो रहे दर्जनों से अधिक गांजे की तस्करी पर नकेल








 चंदौली। जहां एसपी आदित्य लांगहे ने कानून व्यवस्था कायम रखने के क्रम में थाना प्रभारियों के क्रम में बदलाव किया है। सदर थाना प्रभारी और बबुरी प्रभारी का स्थानांतरण किया गया है। 





बता दें कि कानून परस्त शांतिप्रिय और अपराधियों के लिए काल बने सदर थाना प्रभारी को साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सदर थाना प्रभारी जनता के दिलों में अपने हंसमुख मिजाज और अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैए के कारण जनता के दिलों में कायम थे। 





वहीं पुलिस लाइन में तैनात राजेश सिंह को सदर कोतवाली और वाचक पुलिस अधीक्षक रहे विंदेश्वरी प्रसाद पांडेय को बबुरी थाने का प्रभार दिया गया है। साथ ही बबुरी थाना प्रभारी रहे अनिल पांडेय को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसपी ने तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।





बता दें कि गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब तस्करी, गौ तस्करी जैसे गोरखधंधे पर जमकर नकेल कसी थी। अपराधियों के खिलाफ इनका रवैया हमेशा सख्त रहा, यही कारण था कि जनता के चहेते बन गए थे। 





फिलहाल इनका स्थानांतरण कर साइबर सेल के प्रभारी का चार्ज दिया गया है।









No comments:

Post a Comment

Post Top Ad