शहाबगंज।क्षेत्र के अमाव गांव में किसान कृष्णानन्द ने जमीनी विवाद को लेकर बीते दिन 30-04-2023 को IGRS के सन्दर्भ संख्या- 40019623003673 द्वारा मौजा चैनपुरवा पट्टी, लेहरा तहसील चकिया स्थित गाटा सं0- 66, उपजिलाधिकारी न्यायालय के वाद सं0- T2013141821072 के पुष्टि आदेश दिनांक 06-02-2018 के मेड़बन्दी आदेश अनुपालन में पत्थर नसल व कब्जा दखल हेतु आवेदन किया था।
जिसके निस्तारण में क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा मौके पर दिनांक 29-05-2023 को आराजी न० 66 के बरामद रक्बा के चारों कोनों पर पत्थर नसल (खूटा) लगवाकर चले गये। ततपश्चात किसान कृष्णानन्द ने आरोप लगाया जब हम लोग सुबह उक्त स्थान पर पहुंचे तो उसी रात्रि आ०.ना. - 67 के काश्तकारों शिवमंगल पुत्र रामजग महेश, गनेश पुत्रगण सरजू अशोक पुत्र हरमंगल व आ०न०. 64 के काश्तकारों जगदीश व गुलाब पुत्रगण झगडू द्वारा पत्थर नसल (खूटा) को उखाड़ दिया गया था।
जिसके कारण मौके पर मेड़बन्दी व कब्जा दखल नही हो सका है।
किसान कृष्णानन्द ने दो पक्षों के बीच उपजे विवाद को सुलझाने व आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment