पानी और शौचालय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे विद्यालय के मासूम बच्चे, अध्यापकों ने कई अधिकारियों की खटखटाई दरवाजे तब भी नहीं हुई कोई समस्या का समाधान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 29, 2023

पानी और शौचालय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे विद्यालय के मासूम बच्चे, अध्यापकों ने कई अधिकारियों की खटखटाई दरवाजे तब भी नहीं हुई कोई समस्या का समाधान

चकिया। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरियारपुर ग्राम पंचायत में बने प्राथमिक पाठशाला पर हैंड पाइप खराब होने से बच्चों को बेहद परेशानी हो रही है।



इस भीषण गर्मी में जहां बारिश भी नहीं हो रही है ऐसे में 3 हैंड पाइप लगे बरियारपुर प्राथमिक पाठशाला में तीनों खराब चल रहे है।


 

बच्चे पानी के लिए तड़प रहे हैं साथ में अध्यापक से बात करने पर पता चला कि यह लोग खंड विकास अधिकारी से भी शिकायत कर रखे हैं प्रधान से भी लेकिन कोई सुन नहीं रहा है।


 

मुद्दे की बात यह है कि प्राथमिक पाठशाला में शौच करने के लिए शौचालय भी उपस्थित नहीं ऐसे में सरकार की स्वच्छ भारत मिशन और "सब पढ़े सब बढ़े" के योजनाओं पर संकट लगता नजर आ रहा है वही शौच के लिए बच्चों को सड़क पर जाना पड़ रहा है तथा पानी का यूज़ शौच के लिए नहर का करना पड़ रहा है।



हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च कर रही है पर यहां का नजारा शिखर दिख रहा है।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad