यातायात पुलिस द्वारा स्टंटबाज बाइक चालक के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, स्टंटबाज कई बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहा था, ड्यूटी पर तैनात टीएसआई को देखकर उपरोक्त स्टंटबाज बाइक छोड़कर भागा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 5, 2023

यातायात पुलिस द्वारा स्टंटबाज बाइक चालक के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, स्टंटबाज कई बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहा था, ड्यूटी पर तैनात टीएसआई को देखकर उपरोक्त स्टंटबाज बाइक छोड़कर भागा

यातायात पुलिस द्वारा स्टंटबाज बाइक चालक के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, स्टंटबाज कई बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहा था, ड्यूटी पर तैनात टीएसआई को देखकर उपरोक्त स्टंटबाज बाइक छोड़कर भागा।


 

बाइक को यातायात पुलिस द्वारा सीज कर 20500/ का किया गया चालान । दिनांक 04.09.23 को टीएसआई चन्द्रिका प्रसाद द्वारा पड़ाव चौराहा थाना मुगलसराय यातायात व्यवस्था संचालन / वाहन चेकिंग में मामूर थे कि समय करीब 18.00 बजे बिना नं0 प्लेट के यामाहा की काली रंग की बाइक स्टंटबाज बाइक चालक द्वारा खतरनाक तरीके व स्टंट करते हुए आते दिखाई दिया। टीएसआई चन्द्रिका प्रसाद उपरोक्त स्टंटबाज को रोकने का इशारा किया तो स्टंटबाज खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए अपने बाइक को घुमाकर रामनगर की तरफ भागा आगे ड्यूटी प्वाइंट कटेसर बैरियर पर लगे HCTP तपेश्वर चौबे व हो०गा० सुबाष को टीएसआई द्वारा सूचित किया गया।


 

जिससे HOTP व हो०गा० द्वारा घेराबन्दी कर स्टंटबाज बाइक चालक को रोका गया तथा पीछा करते हुए टीएसआई चन्द्रिका प्रसाद कुछ समय बाद कटेसर बैरियर पर पहुँचे। टीएसआई द्वारा पूछताछ करने पर स्टंटबाज ने अपना नाम न बता कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बहस करने लगा। जिससे वहाँ काफी संख्या में भीड़ जुट गयी भीड़ का फायदा उठाकर स्टंटबाज बाइक छोड़कर भाग गया। बाइक का डिटेल चेक किया गया तो उक्त वाहन नं0 UP 65 BF 1891 है। वाहन को थाना मुगलसराय लाया गया। उक्त प्रकरण में थाना मुगलसराय पर मु0अ0स0 294/23 धारा 186 / 279/353 आईपीसी थाना मुगलसराय बनाम वाहन चालक पंजीकृत कराया गया तथा वाहन को सीज करते हुए उपरोक्त वाहन पर 20500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस व मुगलसराय पुलिस द्वारा स्टंटबाज बाइक चालक की तलाश करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad