बोरी में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 14 किग्रा0 गांजा बरामद,गांजा की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, October 12, 2023

बोरी में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 14 किग्रा0 गांजा बरामद,गांजा की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

 मादक पदार्थ/शराब व पशु तस्करों पर टूट रहा चन्दौली पुलिस का कहर

अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्करों पर चन्दौली पुलिस का लगातार शिकंजा

बोरी में छुपा कर मोटरसाइकिल से ले जाए जा रहे 14 किग्रा0 गांजा बरामद,गांजा की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे।

थाना बबुरी पुलिस को बौरी नहर पुलिया के पास से मिली सफलता



 चन्दौली। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शराब/अवैध मादक पदार्थ/गोवंश तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बबुरी पुलिस द्वारा स्वाट टीम/सर्विलांस टीम चन्दौली के सहयोग से बौरी नहर मोड़ थाना बबुरी जनपद चन्दौली पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल संख्या UP67Q 1970 HF Dilux पर एक बोरी बीच में लादे हुए चकिया तिराहे की तरफ से आते हुए ग्राम बौरी की तरफ जाने के लिए मुड़े जिनको पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। जिसपर मोटरसाइकिल चालक और स्पीड बढ़ा कर भागना चाहा कि संदेह होने पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बौरी की ओर जाने वाली सड़क नहर पटरी पर ही मय मोटर साइकिल के उस पर लदी बोरी के साथ पकड़ लिया गया। मोटरसाइकिल के चालक विनोद कुमार सिंह पुत्र सम्पत चौहान निवासी वार्ड नं0 12 चौहान बस्ती चन्दासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली तथा बीच में बोरी को पकड़ कर पीछे बैठे व्यक्ति सोनू दूबे पुत्र श्रीनिवास दूबे निवासी ग्राम चिलबिलिया थाना पिरो जिला भोजपुर बिहार के कब्जे से बरामद बोरी को खोलवा कर चेक किया गया। बोरी में 3 बडंल नाजायज गांजा कुल 14 किलोग्राम बरामद हुआ। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बनध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 108/23 धारा 8/20/60 NDPS Act  पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 



विवरण पूछताछः- गिरफ्तार अभियुक्तगण विनोद कुमार सिंह व सोनू दूबे से पूछताछ करने पर बता रहे हैं कि हम दोनों व्यक्ति उड़ीसा राज्य के जिला भुवनेश्वर थाना व ग्राम खुर्दा में एक व्यक्ति जिसका नाम हम लोगों को पता नहीं है। उससे उपरोक्त बरामद गांजा को खरीदकर ट्रेन के साधारण डिब्बों में बैठकर छुपते-बचाते जब ट्रेन स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी हुई तो वहीं ट्रेन से उतरकर पुलिस से बचने के लिए ग्रामीण रास्तों से मोटरसाइकिल पर लादकर वाराणसी को जा रहे थे कि यहाँ पर पकड़ लिए गए। यदि पकड़े नही जाते तो वाराणसी में ले जाकर गंगा नदी के घाटों पर पुड़िया बनाकर बेचते है। जो मुनाफा प्राप्त होता है उसमें से हम दोनों आपस में बराबर-बराबर हिस्सा बाँटकर अपना जीवन यापन करते हैं। 

नाम पता अभियुक्तगणः-

1. विनोद कुमार सिंह पुत्र सम्पत चौहान निवासी वार्ड नं0 12 चौहान बस्ती चन्दासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

2. सोनू दूबे पुत्र श्रीनिवास दूबे निवासी ग्राम चिलबिलिया थाना पिरो जिला भोजपुर बिहार।

इस बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण अनिल कुमार पाण्डेय थाना बबुरी जनपद चन्दौली, मधुसुदन राय थाना बबुरी जनपद चन्दौली, अखिलेश सिंह थाना बबुरी जनपद चन्दौली, अनुज वर्मा थाना बबुरी जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad