थाना प्रभारी की विदाई में हुई आँखे नम, क्षेत्र के अधिकारी गण रहे शामिल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, November 22, 2023

थाना प्रभारी की विदाई में हुई आँखे नम, क्षेत्र के अधिकारी गण रहे शामिल

नौगढ़ ( मीडिया टाइम्स )। थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति को जनप्रतिनिधि व स्टाप दिए आंखें नम करके विदाई।

पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति का स्थानांतरण करके चकिया थाने में  किए जाने पर क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि व उपजिलाधिकारी आलोक कुमार तहसीलदार राहुल सिंह नौगढ़ पुलिस क्षेत्र अधिकारी किसी मुरारी शर्मा के नेतृत्व में प्रतीक चिन्ह देकर विदाई किया। संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि नौकर थाने के सबसे ऊर्जावान एवं अपराधियों में कब पैदा करने वाले थानाध्यक्ष हस्तांतरण से सबकी आंखें बंद है यह जहां भी जाए हम सब की कामनाएं इनके साथ हैं। 

कार्यक्रम में सीओ चकिया आशुतोष तिवारी उप निरीक्षक अवधेश सिंह, अनन्त कुमार भार्गव, अभिनव कुमार गुप्ता, रामधनी सिंह, राहुल चंद्र, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, पिछड़ा वर्ग के शिवमंगल बियार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी सहित सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad