चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध रोकथाम, शराब तस्करों एवं पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे
अभियान पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार रॉय के पर्यवेक्षण में तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पशु तस्करों द्वारा एक ट्रक में कुल 28 राशि गोवंशों ( जिसमें 26 राशि साड़ व 02 राशि मृत साड़) को क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था कि तभी मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्र के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 बब्बन सिंह चौहान मय
हमराहियान द्वारा नौबतपुर NH2 पुलिस पिकेट के पास सघन चेकिंग से एक डीसीएम ट्रक नं. UP 70 CT 5712 कुल 28 राशि लदे गौ वंश की बरामदगी की गयी। वाहन में सवार पशु तस्कर मौके से फरार हो गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 05/2024 धारा- 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 भा.द.वि. अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी में पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 बब्बन सिंह चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली
2. का0 अजीत मिश्रा थाना सैयदराजा चन्दौली।
3. का0 अजय पटेल थाना सैयदराजा चन्दौली।
4. का0 अमित पाल थाना सैयदराज चन्दौली।
No comments:
Post a Comment