चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अवैध/शराब
गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना इलिया के निर्देशन में थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.03.2024 को उस समय सफलता मिली जब 1. मंजय सिंह उर्फ मंजय राम पुत्र श्रवण सिंह उम्र 35 वर्ष 2.सूरज चौहान पुत्र नखडू चौहान उम्र करीब 22 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 04 राशि गोवंशीय पशुओ क्रूरता पूर्वक बाध कर व पैदल मारते-पिटते वध हेतु बिहार ले जाया जा रहा था कि बनरसिया माइनर ग्राम बेन फासला 03 किमी दक्षिण के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके पास दो आदद चापड़ भी बरामद हुआ।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता नि0 अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है।
विवरण बरामदगी
04 राशि गोवंशीय पशु(बछड़ा) व 02 अदद चापड़।
गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 संजय कुमार तिवारी थाना इलिया जनपद चन्दौली।
3.हे0का0 दिनेश कुमार थाना इलिया जनपद चन्दौली।
4. का0 उपेन्द्र यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली।
5.का0 अविनाश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment