नौगढ़। आकाशी बिजली की चपेट में आने से 20 भेंड़ की हुई मौत, मंगलवार को देर सायं काल में रिमझिम बारिश में तेज चमक गरज हो रही थी कि बैरगाढ़ निवासी हीरापाल पुत्र भिखी पाल नंदू पाल पुत्र भिखी पाल अपनी भेड़ों को लेकर जंगल में चलते हुए बरबसपुर गांव समीप कंपोजिट विद्यालय के पास रात्रि में विश्राम कर रहे थे।
इस दौरान आकाशी बिजली की चपेट में आने से 20 भेड़ों की मौत हो गई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमीर तत्काल उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार को अवगत कारण तो मौके पर सर्किल लेखपाल पहुंचकर मौका मुवाईना करते हुए उचित मुआवजा दिलाने का मवेशियों को आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment