धानापुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग की धारा 376, 506 भादवि व 67, 67ए आईटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना- थाना स्थानीय पर पीड़िता की तहरीर पर अन्तर्गत धारा 376,506 भादवि व 67/67ए आईटी एक्ट का अभियोग दिनांक 28.02.2024 को एक नफर अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसमें वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में श्री विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर के कुशल पर्यवेक्षण व रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह द्वारा थाना धानापुर पर पंजीकृत अभियोग की धारा 376, 506 भादवि व धारा 67/67ए आईटी एक्ट में वांछित चल रहे 01 नफर नामित अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र भरत राम निवासी ग्राम पपरौल थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष को धानापुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ प्रशान्त कुमार सिंह, आशीष कुमार थाना धानापुर जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment