चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 14.03.2024 को जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी.फुंडे व पुलिस
अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत कम्पोजिट विद्यालय चन्धासी, मुगलसराय का निरीक्षण किया तथा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता का जायाजा लिया गया। उन्होंने मतदाताओं के प्रवेश और निकास के लिए निर्धारित मार्ग और कमरों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश और निकास के लिए साइनेज लगवाएं जाएंगे ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार ने बताया कि समस्त थानाप्रभारी अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि अति संवेदनशील बूथों का चिह्नांकन मानक के अनुसार हुआ है या नहीं। बूथ स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं व संवेदनशील से सम्बंधित बिन्दुओं पर वार्ता की जाए तथा समस्याओं का निराकरण कराया जाए।
No comments:
Post a Comment