होली के दूसरे दिन भी गुलाल लगाकर खिलाई गयी मिठाई, पुलिस और पत्रकारों के बीच, गले लगाकर दी एक दूसरे को बधाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 27, 2024

होली के दूसरे दिन भी गुलाल लगाकर खिलाई गयी मिठाई, पुलिस और पत्रकारों के बीच, गले लगाकर दी एक दूसरे को बधाई

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। बुधवार को कोतवाली में होली के दसूरे दिन पत्रकार व पुलिस के बीच



 

होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।


 पत्रकार व पुलिस होली की बधाई देकर एक दूसरे के गले लगे। वहीं आपस में मिठाईयां भी खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। 


जहां पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी व इंस्पेक्टर अतुल प्रजापति ने गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दिए।



होली मिलन समारोह के दौरान सीओ आशुतोष तिवारी ने कहा कि यह पर्व भाई चारे का संदेश है। हम सभी को मिलकर होली का पर्व मनाना चाहिए। इस पर्व पर सभी गिले सिकवे दूर हो जाते हैं।


 वहीं नाराज लोग भी सभी पुरानी बातों को भूलकर आप में मिलकर गले लगने का कार्य करते हैं। वहीं कोतवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन होना बेहद जरुरी है। 

होली मिलन समारोह से हम सब को एक देखने को मौका मिलता है। इस दौरान विष्णु देवा सरकार प्रशान्त कुमार पत्रकार, धर्मेन्द्र जायसवाल, पत्रकार अरुन कुमार, उमाशंकर, तरुण कांत,  अम्बुज, मोहन पाण्डेय, प्रेम शंकर तिवारी, वैभव पाण्डेय, गोविंद केशरी, मुरली श्याम, रितिक भारती अन्य पत्रकार मौजूद रहें।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad