चकिया ( मीडिया टाइम्स )। ब्लाक के ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता
और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
पुरामामला ग्राम सभा मुजफ्फरपुर से है जहा आर सी सी रोड़ का कार्य कराया जा रहा है। जिसमे की मानक की धज्जिया उड़ाई जा रही है।
जब इस सम्बन्ध में जिम्मेदार आधिकारी से मोबाइल के जरिया वार्ता की गयी तो जांच का आदेश दिया गया।
No comments:
Post a Comment