12 जून 2024 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा हम सब ने यह ठाना है, बाल श्रम मिटाना है स्लोगन के साथ निकली गयी रैली - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 12, 2024

12 जून 2024 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा हम सब ने यह ठाना है, बाल श्रम मिटाना है स्लोगन के साथ निकली गयी रैली

चकिया ( चकिया मीडिया टाइम्स )।  आइए अपनी प्राथमिकताओं पर काम पर बाल श्रम को समाप्त

 


करें, 12 जून 2024 को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सयुंक्त तत्वधान में चकिया और शहाबगंज ब्लॉक के ग्राम सभा मुसाहिबपुर, प्रतिपुर, नासिरगंज मगही और पतसार में गोष्ठी व रैली निकली गई। 

ग्राम मुबारकपुर की ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की अध्यक्ष और सचिव सुनीता विश्वकर्मा के द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया, और सुनीता जी के द्वारा बताया गया कि बाल श्रम कराने से बच्चे के शारिरीक एवम् मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्दौली के प्रभात कुमार के अनुपालन में ब्लाक और ग्राम स्तर पर बाल श्रम को रोकने के लिये ग्राम बाल कल्याण एवम् संरक्षण समिति को सक्रिय करने हेतु पत्र निकालना व समय समय पर फॉलोअप किया जा रहा है। 

जिससे की बच्चा ट्रैफ़िकर के माध्यम से बाल श्रम में न फस सके। संस्था के कार्यकर्ता मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि बाल श्रम के कुछ प्रमुख कारण में गरीबी, शिक्षा की कमी, अपर्याप्त सामाजिक सुरक्षा, प्रवासन , भेदभाव और सस्ते श्रमिक की मांग ये सभी प्रकार के समस्याओ से निपटने के लिये सामुहिक सहभगिता की आवश्यकता है। सिर्फ भारत में  ही 2011 के जनगणना के अनुसार लगभग 10 मिलियन से ज्यादा बाल श्रमिक थे जो अब यह और बढ़ गया है। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणो युवा प्रेरणा मंच के सदस्य, समूह की महिलाएं, और सामुदायिक निगरानी समिति के लीडर एवं सदस्यों के द्वारा जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। जिसमें बच्चो द्वारा स्लोगन हम सब ने यह ठाना है, बाल श्रम मिटाना है।

 बच्चे मांगे श्रम नहीं शिक्षा। आइए उत्तर प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनाएं। बाल श्रम मिटाओ, भारत को विश्व गुरु बनाओ के माध्यम से जागरुक किया गया। इस कार्यक्रम में अभिषेक, अजित, सक्षम विश्वकर्मा, लव, कुश, रीता मौर्य, प्रीति शर्मा, सन्जू, देवेन्द्र, गुलाब सुनील, अशोक, जितेंद्र, गणेश विश्वकर्मा  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad