चन्दौली यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 137 वाहनों का हुआ चालान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 26, 2024

चन्दौली यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 137 वाहनों का हुआ चालान

चंदौली (मीडिया टाइम्स)। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन

 



वाराणसी, डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।




अभियान मे ज्यादातर चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है। लग्जरी गाड़ियों पर लगे हूटर, सायरन, काली फिल्म को हटाने के अलावा जुर्माना लगाने की कार्यवाही कर रही है और यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रही है।



यातायात पुलिस टीम द्वारा चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कुल 137 चार पहिया व दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग के दौरान 90 दो पहिया वाहनों व 47 चार पहिया वाहनों का चालान किया गया।




सड़क सुरक्षा चेकिंग के दौरान वाहनों में लगे स्टीकर, बैनर, हूटर, सायरन को उतरवाया जा रहा है। साथ ही सभी को चेतावनी देते हुए कहा गया कि दुबारा अगर वाहन में स्टीकर, हूटर, सायरन, काली फिल्म आदि लगी मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट लगाकर वाहन का संचालन करने की अपील की गई।

पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को विशेष एडवाइजरी जारी की है। बताया कि शासन के निर्देशानुसार निजी वाहनों पर हूटर, सायरन, लाल नीली बत्ती, पद सूचक, ब्लैक फिल्म के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। जो लोग भी अपनें निजी वाहनों पर पद सूचक जैसे- पुलिस, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार आदि और ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन, लाल नीली बत्ती आदि लगाये हैं। जो अधिकृत नहीं हैं, वे लोग उसे स्वत: हटा लें, अन्यथा चेकिंग के दौरान पाये जाने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad