15 जून से 21 जून तक एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 15, 2024

15 जून से 21 जून तक एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 15 जून 2024 को उप्र0 शासन के आदेशानुसार योग सप्ताह 15

 जून से 21 जून तक एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 की थीम, youg for self and society./ योग स्वयं एवं समाज के लिए,के तहत योग दिवस का शुभारंभ, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के समीप कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली में विशाल  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी चंदौली, विधायक प्रतिनिधि, जिला परियोजना अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली, द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया गया।

 शासन के द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के तहत चंदौली जनपद में कार्यरत योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा व अन्य योग प्रशिक्षक के सहयोग से योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी चंदौली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी चंदौली, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथि गण का स्वागत नि0 प्रदेश महासचिव डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद, प्रभारी/नोडल डॉ0 एस0के0 सिंह,डॉ0 श्याम सुंदर नीरज, व डॉ0अमरजीत गुप्ता व अन्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बुके /अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। 

आयुष विभाग की ओर से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जनपद चंदौली से डॉ0 दिनेश यादव डॉ0 जेनी, डॉ नीलम गुप्ता, डॉक्टर कुबेर गुप्ता, डॉ0अखिलेश डॉ0 अनुभव डॉ0 पुष्पांजलि डॉ0 कैलाश चंद वर्मा, डॉ0 तेजभान सिंह ,(होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी) व जनपद चंदौली सभी चिकित्सा अधिकारी,सभी चीफ/ फार्मासिस्ट व स्वास्थ कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad