आधा अधुरा नाली निर्माण होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, June 30, 2024

आधा अधुरा नाली निर्माण होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 आधा अधुरा नाली निर्माण होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 



पीडब्ल्यूडी के द्वारा अधूरे पक्की नाली निर्माण के कारण ग्रामीण व व्यापारियों के घरों में घुस रहा है गंदा पानी । आक्रोशित ग्रामीण अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने की उठाई मांग




नौगढ़ चंदौली । क्षेत्र के बरवाडीह बाजार में पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क के दोनों किनारे पक्की नाली का निर्माण हो रहा था जो अधूरा रहा जिसके कारण बरसात होते ही नाली में जल जमाव होने लगा  निकास न होने के कारण ग्रामीण व व्यापारियों के घरों में पानी घुसने लगा ग्रामीण विभाग के इस लापरवाही के कारण काफी आक्रोशित हैं।





 जिसके तहत रोड पर कार्य पूर्ण करने हेतु प्रदर्शन करते हुए अधूरे कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने व समस्या का निदान करने होते रूबरू हुए। ग्रामीणों ने बताया कि यह कार्य काफी दिनों से चल रहा था लेकिन मनमाने तरीके से गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ है के से शिकायत करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ ठेकेदार ने मनमानी करते हुए काम को जैसे तैसे अधूरा छोड़कर चला गया जिसका खामियाजा आज हम भुगत रहे हैं ।





 एक व्यक्ति खुली हुई नाली में गिरने से उसका पैर फैक्चर भी हो गया है समस्या काफी जटिल है ग्रामीण व व्यापारियों ने सरकार से कार्य को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करने की मांग उठाई है इस मौके पर राजकुमार पाल संदीप एहसान युसूफ ,बेलाल, अख्तर, गुड्डू ,सिंटू, छोटू ,श्रवण ,संजय ,दीपक, काजू, छोटू, आजाद, श्रीनाथ ,त्रिभुवन, नंदन, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad