भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जंगल में पोषाहार कालाबाजारी कर रही गाड़ी पकड़ी
नौगढ़, चंदौली। बाल पोषाहार से लदी गाड़ी को खड़ी कर दूसरी गाड़ी पर लादने की सूचना पर शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि ने पकड़कर थाने में जमा कर दिया।
भाजपा नेताओं ने वाहन चालक के कथना नुसार थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर बताया कि पोषाहार की कालाबाजारी आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, नौगढ़-धन कुंवारी मार्ग पर कहुआ घाट पुल के पास पोषाहार की गाड़ी से चने की दाल को दूसरी गाड़ी पर लादा जा रहा था।
इसकी जानकारी होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नौगढ़ भगवान दास अग्रहरि कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि पोषाहार से लदी गाड़ी में से कुछ लोग बोरी खोलकर चने की दाल का पैकेट दूसरी गाड़ी पर रख रहे थे। अध्यक्ष ने कालाबाजारी कह कर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार तथा सीडीपीओ वीरु को इसके बारे में जानकारी दी।
इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को सूचना दे कर गाड़ी को नौगढ़ थाने ले आए। इस मामले में सीडीपीओ ने भाजपा नेताओं को बताया कि चने की दाल का पैकेट हमारे स्टॉक में भी कम है। आपूर्ति का मिलान कराया जा रहा है।
सायंकाल थाना पर पहुंचे राशन डीलर ने बताया कि गाड़ी का चालक शौच के लिए जंगल में आ गया था। चने की दाल का पैकेट मांगने पर चालक ने नहीं दिया तो, नेताओं द्वारा उसे गलत फंसाया जा रहा है।
थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने तहरीर दी है और आईसीडीएस विभाग के अधिकारी और राशन डीलर को बुलाया गया है।
No comments:
Post a Comment