नौगढ़ चंदौली। मारुति अनियंत्रित होकर पलटने से तीन सिपाही घायल हुए रेफर
गुरुवार को चकरघट्टा रिठिया मार्ग पर भैसौडा के समीप चकरघट्टा थाने में नियुक्त सिपाहियों की मारुति अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे देख राहगीरों ने इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 नम्बर की सहायता नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर प्राथमिक उपचार करके स्थिति गंभीर देख जिला संयुक्त अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चकरघट्टा धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल राहुल सिंह हेड कांस्टेबल जितेन्द्र बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल बीपीन सिंह हेड कांस्टेबल नौगढ़ से थाने जा रहे थे कि अचानक जंगल में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से काफी चोट आ गई है जिनका इलाज कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment