लंबी छुट्टी के बाद परिषदीय विद्यालय में नहीं पहुचे अध्यापक लटका रहा ताला, कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर में आठ अध्यापक रहे अनुपस्थित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 29, 2024

लंबी छुट्टी के बाद परिषदीय विद्यालय में नहीं पहुचे अध्यापक लटका रहा ताला, कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर में आठ अध्यापक रहे अनुपस्थित

 लंबी छुट्टी के बाद परिषदीय विद्यालय में नहीं पहुचे अध्यापक लटका रहा ताला, कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर में आठ अध्यापक रहे अनुपस्थित 






नौगढ़ । सरकार के निर्देश के बावजूद ग्रीष्मकालीन छुट्टियां बीतने के बाद भी अधिकांश विद्यालयों का ताला नहीं खुला। 

अध्यापकों का मनमाना रवैया पहले ही जैसा है अधिकांश विद्यालयों पर अध्यापक गायब मिले। शनिवार को कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर में 11 अध्यापकों में आठ अध्यापक लगातार अनुपस्थित होने पर  ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को मोबाइल पर शिकायत किया।





 कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर में 10 अध्यापक नियुक्त है जिसमें  प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार और अनुदेशक प्रीति सिंह उपस्थित रहे। अनुपस्थित अध्यापकों में सहायक अध्यापक अवनीश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश प्रसाद, विनय सिंह एवं शिक्षामित्र में प्रेमनाथ यादव, लाल बरत सिंह, आशा कुमारी, चंद्रावती देवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। विद्यालय 28 जून शुक्रवार से ही खुल चुके हैं। 




जिसमें समर कैंप के माध्यम से बच्चों को निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला पर्यावरण इत्यादि के बारे में जागरूक करना था लेकिन अधिकांश विद्यालयों से अध्यापक गायब रहे। कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर में पंजीकृत बच्चों की संख्या 205 है लेकिन शनिवार को सिर्फ 17 बच्चे ही आए थे।





 जबकि अध्यापकों को गांव में जाकर अभिभावकों से  मिलकर बच्चों को विद्यालय में आने के लिए जागरूक करना था लेकिन विद्यालय से अध्यापक ही गायब रहे।  अभिभावकों ने उप जिलाधिकारी आलोक कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह से शिकायत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित अध्यापकों को  स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है।


उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि अध्यापकों की अनुपस्थिति के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। 


इनसेट 


नौगढ़ सोनभद्र की सीमा पर स्थित प्राथमिक विद्यालय बकुलघट्टा का 10:00 तक ताला ही नहीं खुल पाया। अध्यापक भी नहीं मिले ना ही गांव में पहुंचकर अध्यापक अभिभावकों को विद्यालय खुलने की जानकारी ही दे पाए और ना ही बच्चों को विद्यालय आने के लिए जागरूक ही कर रहे हैं ‌।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad