चन्दौली थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 30 किग्रा. अवैध गाँजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 3, 2024

चन्दौली थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 30 किग्रा. अवैध गाँजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 30 किग्रा. अवैध गाँजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार





  पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में उ0नि0 हेमंत यादव मय हमराह को मुखबीर से सूचना मिली कि जीटीआर ब्रिज के पास एक व्यक्ति सूटकेश व एक काला पिट्ठू बैग लेकर खड़ा है जिसमें कुछ अवैध पदार्थ होने की संभावना है।



 उक्त सूचना पर उ0नि0 हेमंत यादव  मय हमराह द्वारा  जीटीआर ब्रिज के पास पहुचें कि संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। 




गिरफ्तार किये गये व्यक्ति  की पहचान  गनेश कुमार शाह उर्फ प्रिंस कुमार S/0 गुड्डू शाह निवासी बुढवल गोड़ारी थाना काराकाट जनपद रोहतास हाल पता अमरा तालाब थाना सासाराम जिला रोहतास उम्र 25 वर्ष के रुप में हुई।




 गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के कब्जे से कुल 30 किग्रा. अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 




पूछताछ विवरण:-

गिरफ्तार किये गये व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि उसके बैग व सूटकेश में गांजा है, जिसको वह उडीसा से कम कीमत में लाकर बनारस में पुडिया बनाकर बेचता है । जिससे उसको भारी मुनाफा होता है।




इस गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, उ0नि0 हेमन्त कुमार यादव  चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, हे0का0 अभिषेक दूबे थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, हे0का0 शशिकान्त यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad