चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 06.07.2024 को ग्राम करजरा में जमीनी विवाद को लेकर
मारपीट की घटना घटित हुई थी जिसमें अजय प्रसाद उर्फ धर्मू पुत्र स्व0 कान्ता प्रसाद को फावड़े से मारकर घायल कर दिया गया था जिनकी बीएचयू ट्रामा सेन्टर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 52/2024 धारा
115(2)/352/351(2)/109/110/103(1) बीएनएस बनाम 1.नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह 2. आशीष सिंह उर्फ विनायक पुत्र नरेन्द्र सिंह 3. अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम करजरा थाना धीना जनपद चन्दौली पंजीकृत हुआ था।
उपरोक्त प्रकरण के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) विनय कुमार सिंह व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धीना के कुशल नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह व नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह नि0 ग्राम करजरा थाना धीना जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 सतीश प्रकाश थाना धीना जनपद चन्दौली।
3. उ0नि0 का0 राहुल चौहान थाना धीना जनपद चन्दौली।
4. का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली।
5. का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली।
6. म0का0 वन्दना गौतम थाना धीना जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment