अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सावर की इलाज के दौरान हुई मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 6, 2024

अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सावर की इलाज के दौरान हुई मौत

चकिया (मीडिया टाइम्स)। परसथुआ सैयादराजा मार्ग के पास बाइक सवार व्यक्ति




राणा प्रताप सिंह उम्र 48 वर्ष को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 



राहगीरों की सूचना पर उसे उचार के लिए पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।







मृतक राणा प्रताप सिंह अपने घर चकिया शिकारगंज के आलीपुर भंगड़ा निवासी था। जो दिनांक 09.06.2024 को सुबह 10बजे अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे, अचानक सैयदराजा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे की राणा प्रताप सिंह बाइक से गिर कर गंभीर हो गये। 



घटना को देख आस पास के ग्रामीण एम्बुलेस से उनको चंदौली जिला अस्पताल लगयी, उनकी गभीर हालत देख जिला अस्पताल के डॉक्टर रेफर ट्रामा सेंटेर वाराणसी कर दिया जहां उनका इलाज लगभग एक सप्ताह चला और इलाज के हि दौरान दिनांक 15.06.2024 के सुबह उनकी मौत हो गयी








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad