दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट चार घायल सीएससी में भर्ती,पुलिस कार्यवाही करने के बजाय वृहद और अप्रिय घटना होने के इंतजार में बैठी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, July 1, 2024

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट चार घायल सीएससी में भर्ती,पुलिस कार्यवाही करने के बजाय वृहद और अप्रिय घटना होने के इंतजार में बैठी

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट चार घायल सीएससी में भर्ती,पुलिस कार्यवाही करने के बजाय वृहद और अप्रिय घटना होने के इंतजार में बैठी





नौगढ़ । नौगढ़ क्षेत्र के परसिया गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिवारजनों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 



परसिया गांव में एक पक्ष के गुलमती, सविता ,रिंकू और गीता अपने खेतों के पास काम कर रहे थे। जमीनी विवाद को लेकर विपक्ष के राम प्रताप, रामबरत और धनंजय से तू तू मैं मैं होने लगी बात इतनी आगे बढ़ गई की विपक्ष के राम प्रताप राम, बरत और धनंजय लाठी डंडों से बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया।





 जिसमें गुलमती, सविता, रिंकू और गीता को गंभीर चोटे लगी और चीखते चिल्लाते हुए वह वहीं पर अचेत हो गए चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए ग्रामीणों को आता देखकर विपक्षी भाग खड़े हुए परिवार जनों ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया


 जहां पर चिकित्सक सुनील सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया।




वही मारपीट की घटना इतना बड़ा हो गया कि सभी लहूलुहान हो गए वादी ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई न करते हुए विपक्षी को छोड़ते हुए वादी को इलाज के लिए बोल दिया कि जाओ इलाज करके आओ फिर कार्रवाई होगी।



 गौरतलब बात यह है कि अगर पुलिस प्रशासन इसी तरह से कार्य करेगी तो मनबढ़ और अपराधी किस्म के लोगों का मन बढ़ता जाएगा और कभी भी कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad