बाबा साहब की 129वीं जयंती पर लोगों ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, April 14, 2020

बाबा साहब की 129वीं जयंती पर लोगों ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन

लोकपति सिंह (संवाददाता)

 सैदूपुर महान समाज सुधारक एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध  अभियान चलाने वाले  भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर  जी की जयंती पर उन्हें  पुष्पांजलि अर्पित कर उनके दिखाए गए मार्ग पर आजीवन चलने रहने का संकल्प लिया संविधान के रचनाकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की129वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहाबगंज के मंडल अध्यक्ष कमंडल पासवान ने   ग्राम बेलावर,  मझरती में अंबेडकर जी की मूर्ति  लगी उनकी प्रतिमाओं पर लोग के साथ सोशल डिस्टेसिंग व लॉकडाउन को देखते हुए बारी बारी पहुंच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
तथा उनके द्वारा व्यक्त किये गये विचारों को अधिक से अधिक अपनाने की बात कही।
बोधिसत्व भारतरत्ना सिंम्बल ऑफ नॉलेज बाबा भीमराव अंबेडकर की पावन जयंती पर लोगों को संक्रमण की वजह से एहतियात बरतते देखा गया।इस मौके पर कहा गया कि देश और दुनिया के वंचितों और दलितों की आवाज बने बाबा साहेब जब तक धरती रहेगी तब तक उनका नाम रहेगा।
लोगों ने कहा कि बाबा साहब के प्रयासों से ही सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठी,जिससे वंचित व दलित समाज मुख्यधारा में आ सका।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad