पत्रकारों ने धरकार व बनवासी बस्तियों में बाँटी खाद्यान्न राहत सामग्री धैर्य बनाए रखें किसी भी व्यक्ति को भूखा सोने नहीं दी जाएगी-विनोद सिंह - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, April 19, 2020

पत्रकारों ने धरकार व बनवासी बस्तियों में बाँटी खाद्यान्न राहत सामग्री धैर्य बनाए रखें किसी भी व्यक्ति को भूखा सोने नहीं दी जाएगी-विनोद सिंह

लोकपति सिंह ( जिला संवाददाता )



 शहाबगंज।कोविड-19 को धराशायी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश मे किए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदह लोगों को राहत सामग्री,खाद्यान्न,मास्क,सेनेटाइजर  आदि बांटने का सिलसिला जनपद में लगातार जारी है।इस कड़ी में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर हमेशा चिंतित रहने वाला पत्रकार भी कैसे पीछे रह सकता है।रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चकिया के पदाधिकारी व सदस्य जिलाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह व तहसील अध्यक्ष मुसाफिर विश्वकर्मा के निर्देश पर अतायस्तगंज स्थित धरकार व बनवासी बस्ती में पहुंचकर 50 परिवार में खाद्यान्न सामग्री वितरित की।खाद्यान्न पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी साफ दिखी।लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप्प होने से गरीबों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान राहत सामग्री पाने वाली बुढ़िया दादी जो अपना नाम भी बता पाते में अक्षम थी बार-बार आसमान की तरफ देख सभी को आशीर्वाद दे रही थी जैसे मानो कह रही है कि आप लोग न होते तो पेट की आग बुझना मुश्किल थी।खाद्यान्न वितरण के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई चकिया के महामंत्री विनोद सिंह ने कहा कि आप सभी संयम और धैर्य बनाए रखें।किसी को भी भूखा सोने नहीं दी जाएगी आगे भी हम लोग मदद करते रहेंगे।इस महामारी से विचलित होने की जरूरत नहीं है।तहसील उपाध्यक्ष इबरार अली ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए तथा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना है तभी हम  कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर ग्रापए के वरिष्ठ सदस्य मंगला सिंह,उदय प्रताप सिंह,रतीश कुमार,राजन सिंह,डॉ देवेंद्र नारायण सिंह,केशरीनन्दन जायसवाल, शुभम जायसवाल,सोनु यादव, मिथिलेश कुमार,तनवीर अहमद,महानंद आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad