चकिया-केवल वही दुकान खुलेगीं जिनको मिली है छूट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, May 18, 2020

चकिया-केवल वही दुकान खुलेगीं जिनको मिली है छूट

चंदौली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीज के दृष्टिगत चकिया के ज्वाइंट
मजिस्ट्रेट सीपू गिरी के निर्देशानुसार कल चकिया नगर की वही दुकानें खुलेंगे जिनको छूट प्रदान किया गया है वह दुकानें कतई नहीं खुलेगी जिनको छूट प्रदान नहीं किया गया है  बता दे इस निर्देश को लाउडस्पीकर द्वारा नगर भ्रमण कर आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक बागीने सभी को जागरूक करते हुए कल से छूट प्रदान की गई दुकान को खोलने की अनुमति दिया जाएगा जो पहले से नियम लागू है तथा बिना छूट प्रदान किए हुए दुकानों को बंद रखने की अपील किया साथ ही घर में रहने पर भी लोगों से आग्रह व अपील किया इस दौरान नगर के 12 वार्डों के सभासद भी साथ में मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से तथा इनका संक्रमण फैलने की आशंका है नगर में कुछ दुकान ऐसे हैं जो भीड़ भाड़ लगा कर विक्रय करते हैं इससे गांव का भी आवागमन बना रहता है संक्रमण फैलने की आशंका हो सकती है इसे यहीं पर विराम लगाया जा सके इसलिए एसडीएम के आदेशानुसार कल चकिया नगर की कुछ दुकानें बंद रहेंगी केवल आवश्यक चीजों की दुकानें ही खुलेंगे तथा हर दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा पालन न करते हुए पकड़ा गया तो जुर्माना भी ठोका जाएगा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad